नैनीताल :::- सीआरएसटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन द्वारा आयोजित और द नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट का 77वां फाइनल मुकाबला आज खेला गया।

फाइनल में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनवाल स्कूल को 5–0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सैनिक स्कूल की तरफ से दीपक ने दो जबकि पवन, निर्भय और केशव ने एक-एक गोल दागा।

मैच में रेफरी की भूमिका प्रेम बिष्ट, अपूर्व बिष्ट और भास्कर ने निभाई।

मुख्य अतिथि सुशील कुमार लाल, एमडी और सीईओ, नैनीताल बैंक ने विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और यहां से वे खेलों में अपना करियर बना सकते हैं।

इस अवसर पर सी आर एस टी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन के महासचिव डॉ. मनोज सिंह बिष्ट ने स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। स्व. हरि कृष्ण दधीचि स्मृति पुरस्कार कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक लाने पर संदीप कुमार को प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण इस प्रकार रहा –

विजेता सैनिक स्कूल: एच. एन. पांडे मेमोरियल ट्रॉफी और नैनीताल बैंक ट्रॉफी

रनर्स अप सनवाल स्कूल: चरण दास कप और ट्रॉफी

तृतीय स्थान: सेंट जोसेफ कॉलेज – इंदिरा बिष्ट कप

चतुर्थ स्थान: लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल – दर्शन साह कप

फेयर प्ले ट्रॉफी: हरमन माइनर, भीमताल

बेस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर: विदित कोहली, सनवाल स्कूल

आउटस्टैंडिंग प्लेयर: निर्भय, सैनिक स्कूल रहें।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *