नैनीताल:::- साह-चौधरी समाज नैनीताल ने रविवार को नैनीताल निवासी विमल चौधरी को उत्तराखंड ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष बनने पर उनका स्वागत और अभिनन्दन किया गया, तथा समाज की और से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान साह-चौधरी समाज के सचिव सुरेश चौधरी,संगठन मंत्री मयंक साह, उपसचिव मोहित साह, हितेश साह, हर्षित साह, मोहित लाल साह उपस्थित रहे।
नैनीताल : विमल चौधरी को उत्तराखंड ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष बनने पर साह-चौधरी समाज ने किया स्वागत

Bynainitalnewsline.in
Jun 30, 2025