नैनीताल :::- साह-चौधरी समाज द्वारा रविवार को अपनी संस्कृति और धरोहर के संरक्षण के लिए प्रथम राजेंद्र लाल साह  ओपन और 11वी चंद्र लाल साह इंटर स्कूल मेमोरियल ऐपन प्रतियोगिता का आयोजन वृंदावन स्कूल मे   शीला साह , आलोक साह और राखी साह के सहयोग से किया गया।
प्रतियोगिता के ओपन वर्ग मे 13 प्रतिभागियों और इंटर स्कूल मे  नैनीताल के 5 स्कूल के 27 बच्चो द्वारा भागीदारी की गई।
प्रतियोगिता के निर्णायक बृजमोहन जोशी, शीला साह, सुधा साह और जानकी साह थी।
कार्यक्रम का सफल संचालन  शैलेंद्र साह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद साह पुलिस उपाधीक्षक रहे। जिनके द्वारा ऐपन की बारीकियों पर विचार रखे गए और बताया गया की ऐपन को बनाने के कुछ नियम है लेकिन समय के साथ ये सब खत्म हो गए हैं लेकिन आयोजको द्वारा बच्चो और बड़ो को फिर से अपनी संस्कृति की तरफ जोड़ने के लिए एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है।
टेक्निकल निर्णायक श्री बृजमोहन जोशी जी द्वारा प्रतिभागियों को ऐपन की बारीकियों से अवगत करवाया गया।
प्रतियोगिता के इंटर स्कूल कैटेगरी मे प्रथम स्थान निहारिका  द्वितीय स्थान स्वर्णिका ,तीसरा स्थान आरती आर्या ,चतुर्थ स्थान अस्मिता ,पंचम स्थान भूमिका त्रियाल ,छठा स्थान कृतिका रही । वही ओपन कैटेगरी मे
प्रथम स्थान अंकिता रौतेला,द्वितीय स्थान मेघना साह,तृतीय  दीक्षा साह,चतुर्थ मुन्नी चौधरी,पंचम मीना साह,छठा स्थान   नंदी चौधरी को प्राप्त हुआ।
  इंटर स्कूल चैम्पियन सनवाल स्कूल रहा।
कार्यक्रम के पुरस्कार प्रमोद साह, सुरेश लाल साह, सुरेश चंद्र चौधरी, मनोज साह द्वारा प्रदान किए गए। वही निर्णायको को भी सम्मानित किया गया और वृंदावन स्कूल को उनके सहयोग के लिए एक मोमेंटो समाज द्वारा भेंट किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष सुरेश साह, सचिव सुरेश चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, हितेश साह, हर्षित साह,मयंक साह, मोहित लाल साह,भारती साह, मोहित साह,घनश्याम लाल साह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed