नैनीताल:::- भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को नैनीताल में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा नगर के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ तल्लीताल से मल्लीताल कोतवाली तक किया गया, जहां प्रतिभागियों ने एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश देते हुए दौड़ लगाई। इस दौरान सभी को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं ने हाथों में एकता के संदेश से युक्त तख्तियाँ लेकर एकता का संदेश दिया।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपदभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नैनीताल में पुलिस प्रशासन, स्कूली बच्चों और आम नागरिकों के साथ रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालित होने की जानकारी दी।

वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने न केवल आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि अखंड भारत के निर्माण में अपना संपूर्ण योगदान दिया। पूरे प्रदेश के प्रत्येक थाने और जनपद में रन फॉर यूनिटी के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

दौरान एसपी सिटी जगदीश चन्द्रा समेत तल्लीताल व्यापार मंडल, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, विभिन्न स्कूल  व कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed