नैनीताल:::- टैक्सी बाइक संचालन को लेकर आरटीओ ने टैक्सी बाइक एसोसिएशन के चालकों के साथ बैठक की। बैठक में आरटीओ ने टैक्सी बाइक चलाने के नियमों की जानकारी दी, साथ ही कहा कि नियमों के विपरीत बाइक चलाने पर कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को आरटीओ संदीप सैनी ने टैक्सी चालकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि नियमों के अनुरूप ही शहर में टैक्सी बाइक चलाई जा सकती हैं। उन्होंने टैक्सी चालकों से  समस्याओं को सुना। कहा कि 88 बाइक ही वैलिड हैं जो नैनीताल में चल सकते हैं। बताया कि एक एसओपी बनाई है। पहले 88 बाइकों को ही वैरिफाई किया जाएगा ताकि पता चल जाये कि क्या स्थिति है। साथ ही स्टिकर व कलर कोड दिया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से जैकेट और हेलमेट भी दिए जाएंगे लेकिन बाकीं टैक्सी बाइकों के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। फिलहाल अन्य बाइकें नगर के बाहर अतिरिक्त  स्थानों पर चल सकती हैं।  बैठक में एसडीएम प्रमोद कुमार,एसडीएम हल्द्वानी एपी बाजपेयी,परिवहन कर अधिकारी नंदन, तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोहरा, शिवराज नेगी, अमन समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed