नैनीताल:::- नैनीताल स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान सड़क दुर्घटनाएं रोकने, नैनीताल-हल्द्वानी और कैंची धाम में यातायात व्यवस्थाएं सुधारने आदि पर चर्चा हुई।
अपर जिला अधिकारी विवेक राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। लोनिवि प्रांतीय खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि समिति की ओर से नौ बिंदुओं पर कार्यवाही की जा रही है। जिसमें दुर्घटनाएं रोकना, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग रोकना, ब्लैक स्पॉट का सुधारीकरण, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि नैनीताल, कैंची धाम और हल्द्वानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में काम किया जा रहा है। साथ ही जिलेभर में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइनेज बोर्ड लगाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा संबंधित प्रचार कार्यक्रम के साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए कार्यशाला भी आयोजित की जा रही है। बैठक में एसपी अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, आरटीओ ( प्रवर्तन) हल्द्वानी गुरदेव सिंह, एआरटीओ रामनगर रीशू तिवारी आदि मौजूद रहे।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भवाली
भीमताल
रामनगर
नैनीताल : सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक, नौ बिंदुओं पर की जा रही कार्यवाही

🙏🙏