नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वानिकी विज्ञान विभाग में सोमवार को रिपु दमन सिंह ने अपनी पीएचडी की अंतिम परीक्षा दी। परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से हुई। मौखिकी परीक्षा में डॉ.जीसीएस नेगी सेवानिवृत वैज्ञानिक जीबी पन्त नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन एन्वायरंमेंट शामिल हुए। रिपु दमन सिंह ने इम्पैक्ट ऑफ़ रिकरेन्ट फायर्स ऑन स्टैंड स्ट्रक्चर एंड रिजेनेरेशन इन चीर-पाइन फारेस्ट इकोसिस्टम इन दि सेंट्रल हिमालय विषय पर डॉ आरसी सुंदरियाल एवं प्रो. जीत राम के निर्देशन में शोध किया। परीक्षा में प्रो .एसपी सिंह, प्रो. एलएस लोधियाल ,प्रो.आशीष तिवारी, डॉ.नीता आर्या, डॉ. कुबेर गिनती, डॉ. इरा तिवारी, डॉ.राजीव उपाध्याय, डॉ. इकरमजीत मान, डॉ.नंदन मेहरा, डॉ.मैत्रयी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *