नैनीताल :::- डीएसबी परिसर के आर्ट्स सेमिनार हाल में सोमवार को इग्नू का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ ।रीजनल सेंटर देहरादून के सहायक निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने इग्नू की पूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डीएसबी को-ऑर्डिनेशन प्रो.ललित तिवारी ने किया। प्रो. ललित तिवारी ने कहा की इग्नू विश्व का सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है जिसमें 40 लाख विद्यार्थी पड़ते है तथा इग्नू ए -प्लस प्लस यूनिवर्सिटी है। इग्नू ज्ञान बांटने के साथ विद्यार्थियों को बेहतर मौका दे रही। डॉ.जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि इग्नू के एग्जाम जून तथा दिसंबर माह में होते है तथा सभी कार्य ऑनलाइन होते है इसके लिए ignou.ac.in से पूर्ण जानकारी भी ले सकते है ।उन्होंने असाइनमेंट सहित एग्जाम फॉर्म, री-रजिस्ट्रेशन भरने का समय भी बताया। डीएसबी इग्नू में 300 विद्यार्थी अध्यन कर रहे है। डॉ.जगदम्बा ने प्रवेश की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा की जनवरी तथा जुलाई में प्रारंभ होते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *