नैनीताल:::- श्री राम सेवक सभा भवन में सोमवार को मेला अधिकारी व एसडीएम नवाजिश खलिक, एसडीएम केएन गोस्वामी की अध्यक्षता में श्री नन्दा देवी महोत्सव की सफल आयोजन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसपी डॉ. जगदीश चंद्र के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई।
एसपी ने बताया कि महोत्सव में पुलिस बल सादी वर्दी में भी मौजूद रहेगा तथा पूरे क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। साथ ही सभी स्थलों पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था रहेगी। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। महिलाओं से अनुरोध किया गया कि वे मेला क्षेत्र में सोने के आभूषण पहनकर न आएं। बैठक में पॉलीथिन मुक्त और सख्त अनुशासन वाले महोत्सव के संकल्प को भी दोहराया गया।
इस दौरान मनोज साह, जगदीश बावड़ी, विमल चौधरी, ईओ रोहिताश शर्मा, विमल साह, डॉ. जीएल साह, कमलेश ढोंडियाल, मोहित लाल साह, कोतवाल मल्लीताल हेम पंत, सुनीत कुमार, कमल सिंह, मुकुल जोशी, सतीश उपाध्याय, दिग्विजय सिंह बिष्ट, त्रिभुवन फर्तियाल, विपिन चंद्रा, दीपेंद्र, भुवन बिष्ट, देवेंद्र लाल साह, भीम सिंह कार्की,पूरन बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बैठक का संचालन मुकेश जोशी ने किया।