नैनीताल::-  मां पाषाण देवी मंदिर में मंगलवार को  विविध धार्मिक अनुष्ठानों का विशेष आयोजन किया गया।
इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जगदीश चंद्र भट्ट के मुताबिक सुबह दस बजे गणेश पूजन, मां पाषाणदेवी की पूजा के बाद श्री राम चंद्र जी के परिवार की पूजा के बाद अपराह्न दो बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया गया। जबकि शाम को चार  बजे पंचआरती,भजन कीर्तन के बाद भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। रात को सात बजे मां पाषाण देवी की भव्य पंच आरती आयोजित की गयी।
दिनभर चले विविध धार्मिक अनुष्ठानों को सफल बनाने में आयुष भंडारी,विनोद तिवारी, अमित,नवीन तिवारी, प्रमोद सुयाल, राजेश मिश्रा, मोहित सुयाल, शोभा तिवारी,दीपा जोशी, भगवती, कमला उप्रेती, मोनिका,कविता,विनिता,कृतिका,मनिका तथा मृत्युंज्य समेत कई भक्तजनों ने भक्तिभाव से सहयोग दिया।
मां पाषाण देवी मंदिर में भक्तों को प्रसाद के लिए काफी दिक्कतें होती थी उनकी मांग पर सेवक प्रमोद सुयाल ने  मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान खोल दी है अब भक्तों को प्रसाद के लिए परेशानी नहीं होगी और वह वहीं से प्रसाद खरीद कर भक्त मां के चरणों में चढ़ा सकते हैं। वहां पर प्रसाद में माँ को चढ़ाने वाले श्रृंगार चुन्नी सहित सभी सामग्री उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *