नैनीताल :::- मॉडर्न ट्रेंड्स इन मेडिशियनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स पुस्तक का विमोचन कुलपति एसएसजे विश्वविद्यालय प्रो.सतपाल सिंह बिष्ट ने किया।

इस अवसर पर प्रो.बिष्ट ने कहा की पुस्तक ज्ञान के साथ शोध के लिए प्रेरित करती है पुस्तके जीवन का आधार है तथा जीवन के सच्चे दोस्त है। मॉडर्न ट्रेंड इन मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स को डीएसबी परिसर के रसायन विभाग के प्रो.गीता तिवारी ,डॉक्टर पैनी जोशी तथा वनस्पति विभाग के प्रो.ललित मोहन तिवारी द्वारा संपादित किया गया है ।पुस्तक में 16 शोध पत्र समाहित है जिसमें केमिकल कंपोजिशन ,हिमालयन मेडिसिनल प्लांट्स उनकी एक्टिविटी तथा उपयोग एंटीऑक्सीडेंट , एंटी क्रोबियल ,एंथेलमिंटिक एक्टिविटी ,फार्माकोलॉजिकल , बायोलॉजिकल , गुणों को शामिल किया गया है ।पुस्तक का आमुख जीबीपी यूएटी पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मनमोहन सिंह चौहान एफएनए द्वारा लिखा गया है । पुस्तक में 287 पेज है तथा इंदु बुक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है तथा दाम 4995रुपया है ।

इस अवसर पर प्रो. ललित तिवारी,डॉ.

पैनी जोशी ,प्रो.नीलू लोधियाल ,प्रो. सुषमा टम्टा , डॉ. विजय कुमार ,प्रो.हरीश बिष्ट , डॉ. उमंग सैनी,डॉ. संतोष कुमार , डॉ.नवीन पांडे ,डॉ.हिमांशु जोशी ,डॉ.दीपिका पंत आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed