नैनीताल:::- नैनीताल में इस वर्ष आयोजित होने जा रहे 123वें श्री नंदा देवी महोत्सव 2025 की तैयारियों का आगाज श्री राम सेवक सभा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक के साथ हुआ। बैठक में विशेष रूप से मातृशक्ति की भागीदारी रही, जिससे यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक भी बनता जा रहा है।
बैठक की शुरुआत कैलाश जोशी और रुद्राक्ष वर्मा की ओर से ‘श्री नंदा-सुनंदा वंदना’ से की गई। बैठक की अध्यक्षता मनोज साह और संचालन जगदीश बवाड़ी तथा प्रो. ललित तिवारी ने किया। सभा के महासचिव ने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन 28 अगस्त 2025 को अपराह्न 2 बजे सभा भवन में होगा और 5 सितंबर को डोला भ्रमण के साथ इसका समापन पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगा। परंपरागत रूप से कदली (केला) का पेड़ मंगोली से लाया जाएगा।
इस अवसर पर वर्ष 2025 के नंदा देवी महोत्सव का पोस्टर, कैलेंडर और झंडे का विमोचन विधायक सरिता आर्य, पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल और मातृशक्ति ने किया। सभी पोस्टर कार्यकर्ताओं को वितरित कर घर-घर पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि इस ऐतिहासिक महोत्सव का आयोजन 1903 से मां नयना देवी मंदिर परिसर में होता आ रहा है, जिसे 1926 से श्री राम सेवक सभा जनसहयोग से आयोजित कर रही है।
बताया कि इस बार 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर कृष्ण लीला और दही हांडी कार्यक्रम बाल कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किए जाएंगे। सभा ने सभी से महोत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।
इस दौरान बैठक में पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, जीत सिंह आनंद,
गिरीश जोशी, अशोक साह, विमल चौधरी, विमल साह, राजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र लाल साह, धर्मेंद्र शर्मा, दिनेश भट्ट, आनंद बिष्ट, मोहित लाल साह, हरीश राणा, आशीष बजाज, डॉ. रेखा साह, सभासद पूरन बिष्ट, विक्की पवार, गजाला कमाल, भगवत रावत, अंकित चंद्रा, रमेश काजल, लता दफौटी, मुन्नी तिवारी, अरुण साह, सीमा साह, मनोज साह और अनेक मातृशक्ति सदस्य।
Cultural/सांस्कृतिक
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
धार्मिक
प्रशासन
नैनीताल : 123वें श्री नंदा देवी महोत्सव की आयोजन की तैयारियों को लेकर पोस्टर व कैलेंडर का विमोचन

