नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में सोमवार को एनसीसी रेड हैकल डे आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्रीय शिविरों विदेश यात्राओ, साहसिक कैम्प, अकैडमी अटैचमेंट और अन्य गतिविधियों में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कैडेटों और विश्वविद्यालय के शिक्षकों सम्मिलित रहें । कैडेट्स ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि, कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने कैडेट्स को उत्कृष्टता की खोज जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज इस उल्लेखनीय अवसर, रेड हैकल डे, पर यहां उपस्थित होना सम्मान की बात है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रदर्शित समर्पण और प्रतिबद्धता को देखकर बेहद गर्व के साथ आपके सामने खड़ा हूं। विभिन्न शिविरों और गतिविधियों में आपकी उपलब्धियाँ आपकी अटूट भावना और कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं।
एनसीसी सिर्फ एक संगठन नहीं है यह चरित्र, नेतृत्व और सेवा का संस्थान है जो कौशल और मूल्य सीखे हैं वे न केवल सैन्य करियर में बल्कि परिसर की दीवारों से परे जीवन में भी अच्छी सेवा करेंगे प्रत्येक में मौजूद क्षमता और दृढ़ संकल्प को देखना सौभाग्य की बात है।
सभी को उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित व समर्पण से ही हमारा राष्ट्र मजबूत बनता है। सेवा की भावना को जीवित रखें और अपने संस्थान, अपने परिवार और अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करते रहें।
वहीं परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करने के लिए कैडेटों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस रेड हैकल दिवस पर गर्व से भर गयी हूं क्योंकि असाधारण युवाओं की इस सभा के सामने खड़ी हूं, जिन्होंने न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, बल्कि एनसीसी में अपनी भागीदारी के माध्यम से सेवा और अनुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित की है।
एनसीसी केवल कौशल प्राप्त करने के बारे में नहीं है; यह नेतृत्व, टीम वर्क और राष्ट्र की सेवा के मूल्यों को आत्मसात करने के बारे में है। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ें, याद रखें कि आप जो भी रास्ता चुनेंगे उसमें ये मूल्य आपके मार्गदर्शक बनेंगे।
एनसीसी नेवी और आर्मी विंग कैडेटों को उनके उल्लेखनीय योगदान और उपलब्धियों के सम्मान में 150 प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मेजर एचसीएस बिष्ट ने अपने उद्घाटन भाषण से उपस्थित लोगों का स्वागत किया, जबकि लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस दौरान कार्यक्रम का समन्वय प्रो.ललित तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो संजय पंत, अधिष्ठाता कला प्रो. इन्दु पाठक, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, डॉ.हिमांशु लोहानी, डॉ.दिव्या , डॉ. सन्तोष, सूबेदार मेजर प्रदेश चंद्र, हवलदार अजय कुमार, डॉ.दीपक मेलकनी, समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Entertainment
Nainital
National
News
Opinion
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन