नैनीताल :::- जनपद नैनीताल में आगामी दिनों में भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके मद्देनजर एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने–अपने थाना क्षेत्रों के प्रत्येक बैरियर पर पुलिस बल की तैनाती कर वृहद स्तर पर चैकिंगअभियान चलाए जाने तथा बी.डी.एस,स्वान दल एवं अभिसूचना इकाई की टीमों को ऑन वॉच रहकर अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी टीमों को लगातार सत्यापन अभियान, होटल ढाबा चेकिंग तथा बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों की चेकिंग कराए जाने व अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भवाली
भीमताल
रामनगर
नैनीताल: वीवीआईपी भ्रमण के मध्य नजर जनपद में जारी किया रेड अलर्ट

