नैनीताल : इग्नू में जनवरी 2024 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण (Re-registration) शुरू हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 29 जनवरी 2024 है। जिन भी शिक्षार्थियों को जनवरी 2024 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण है वे कृपया अंतिम तिथि तक इग्नू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि ऐसे शिक्षार्थी जिन्होंने जुलाई 2023 सत्र में सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों में प्रवेश लिया है वे जनवरी 2024 सत्र में पुनः पंजीकरण के पात्र हैं। उन्होंने ऐसे शिक्षार्थियों से भी पुनः पंजीकरण करने का आग्रह किया है जो पिछले सत्रों में किसी कारणवश पंजीकरण नहीं कर पाए थे।
शिक्षार्थी निम्न लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाकर पुनः पंजीकरण कर सकते हैं।
Almora
Bageshwar
Champawat
Dehradun
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Pithoragarh
Udham Singh Nagar
World News
देहरादून
प्रशासन
रामनगर
नैनीताल : इग्नू में जनवरी 2024 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण शुरू
अंतिम तिथि 29 जनवरी

