नैनीताल:::-मल्लीताल डीएसए मैदान में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा नगर के विद्यालयों व शाखाओं के बच्चों के साथ रविवार को कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। सेमीफाइलन में पहुंची दो कबड्डी टीम जिनमें नरेंन्द्र अजय शाह जगाती सरस्वती विद्या मन्दिर तथा भारतीय शहीद सैनिक स्कूल की टीमों ने शानदार प्रर्दशन किया। भारतीय शहीद सैनिक स्कूल फाइनल पहुंचने के साथ प्रथम स्थान भी प्राप्त किया। नरेन्द्र अजय शाह जगाती सरस्वती विद्या मन्दिर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और श्री राम शाखा की टीम तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज शाह ने कबड्डी में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व हॉकी खिलाड़ी मुकुल जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नगर में प्रथम बार कराया गया है। उन्होंने कहा कि कबड्डी खेल हमारे स्वास्थ्य के लिहाजे से काफी लाभदायक है और खिलाड़ियों में साहस और आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ नैनीताल के जिला प्रचारक राहुल ने कबड्डी खेल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा कबड्डी खेल का आयोजन कराने का उद्देश्य यह है कि इस खेल से व्यक्ति के अन्दर शरीरिक क्षमता का विकास होता है।
इस दौरान कार्यक्रम आयोजक समिति में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नगर संघ चालक राम सिंह रौतेला, कार्यवाह उमेश बिष्ट, नगर विस्तारक आशीष, भरत भट्ट, संजीव मंडल, जगदीश तिवारी, नितिन कार्की के साथ अन्य लोंग मौजूद थे।
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा कबड्डी खेल का आयोजन, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल रही प्रथम स्थान पर

At BWER Company, we prioritize quality and precision, delivering high-performance weighbridge systems to meet the diverse needs of Iraq’s industries.