नैनीताल :::- नगर के प्रतिष्ठित  रामा मोटेसरी स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार  को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
संस्कृतिक कार्यक्रम का नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से किया। इस बीच महाभारत पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति बेहद सराहनीय रही। बेटी पढ़ाओं- बेटी बचाओ की प्रस्तुति ने बालिकाओं के भविष्य के विषय में सोचने के लिए मजबूर किया। इस अवसर पर कुमाऊनी लोक गीत व नृत्य की धूम रही। गुजराती समेत गढ़वाली लोक गीत के अलावा कई अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनकी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में यह विद्यालय सराहनीय कार्य कर रहा हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की और विद्यालय के बेहतर भविष्य की शुभकामना दी।
  पूर्व स्कूल की प्रबंधक नीलू एलहंस ने  सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्कूल परिवार से स्वागत करते हुए विद्यालय की भावी योजनाओं को लेकर जानकारी दी। प्रधानाचार्य हिमानी साह ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, सनवाल स्कूल के प्रबंधक गौरव सनवाल, करिश्मा सनवाल, सिया एलहंस, अजय एलहंस, ईसा साह, प्रो. नीता बोरा,आशा शर्मा, मुन्नी तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed