नैनीताल :::- कर्मचारियों, छात्रों, शैक्षणिक संस्थानों, कॉर्पोरेट जगत और अन्य हितधारकों को विश्वविद्यालय की गतिविधियों और नवाचारों के बारे में जानकारी प्रदान करने की उद्देश्य से कुलपति प्रो. दीवान एस रावत की पहल पर कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा त्रैमासिक न्यूज़लेटर का प्रकाशन किया जायेगा।

कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. दीवान एस रावत की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित एक बैठक में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के प्रचार-प्रसार एवं इस गतिविधियों में विद्यार्थियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इस बैठक में तय किया गया कि अप्रैल माह से विश्वविद्यालय द्वारा त्रैमासिक न्यूज़लेटर का प्रकाशन किया जायेगा जिसमें शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुसंधान सफलताओं, परिसरों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों, संकाय और छात्र उपलब्धियो के प्रचार-प्रसार के साथ ही उत्तराखंड की सांस्कृतिक परम्पराओं और धरोवरों से युवा पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा।

बैठक में यह भी तय किया गया कि त्रैमासिक न्यूज़लेटर के संपादक – मंडल में छात्रों को भी सम्मिलित किया जाएगा ताकि इसके माध्यम से छात्रों को समाचार एकत्र करने, लिखने और प्रस्तुत करने, संपादकीय, लेख, फीचर, कॉलम, कार्टूनिंग, स्केचिंग, फोटोग्राफी, संपादन और लेआउट डिजाइनिंग की प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया जा सके।

इस अवसर पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त-नियंत्रक अनीता आर्या, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, प्रो. शिरीष मौर्या, डॉ. राजेश्वर कमलकांत, डॉ.शिवांगी चन्याल, डॉ.जीतेन्द्र लोहनी, केके पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed