नैनीताल :::- मॉल रोड को पर्यटक सीजन के दौरान ट्रैफिक के लिये 15 मई से 30 जून तक शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक पूर्णतरह बंद रखा जाता था। ऐसा होने से पर्याप्त मात्रा में पर्यटक आसानी से और बेफिक्र मॉल रोड का लुत्फ़ और ख़रीदारी करता है। तथा आम जन मानस और बड़े बुजुर्ग भी चहल कदमी कर पाते है।
इस दौरान मां नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा की इस वर्ष अनायास ही इसे बदल कर 6 बजे से 8 बजे कर दिया गया है जिसे तत्काल प्रभाव से बदलना चाहिए। कहा की असंगठित सेक्टर और फड़ संचालन उच्च न्यायालय की अवमानहना करते हुऐ समय से कहीं ज़्यादा लगभग रात्रि 11 बजे तक लगाये जा रहे है वही संगठित सेक्टर में व्यापारियों को हर प्रकार की दिक़्क़तों के लिए जूझना पड़ रहा है। साथ ही इस प्रकार के निर्णयों से बड़ा नुक़सान झेलना पड़ता है।
आज के संधरब में मॉल रोड में सड़क के दोनों ओर अनियमित फड़ फुटपाथ के साथ अनगिनत पानी बताशों और अन्य खाद्य पदार्थ के खुमचे जहां तहाँ लगाये जा रहे हैं। जिन पर भी रोक लगनी चाहिये।
माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने एसएसपी से मुलाक़ात कर विनम्र आग्रह किया है की पत्र पर उठाए सभी बातों को तत्काल प्रभाव से संज्ञान ले मॉल रोड को बीते वर्ष की भाँति रात्रि 9 बजे तक ट्रैफिक के लिये बंद रखा जाये जिससे की पर्यटक आम जन मानस और व्यापारी सभी को सुविधा मिले और पर्यटन सीजन के बाक़ी सीमित दिनों में व्यापारी और दुकानदार भी अपना व्यवसाय बेहतर कर पायें।
Crime
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
पर्यटन
प्रशासन
स्वरोजगार