नैनीताल :::- नागालैंड से आए 40 नवनिर्वाचित निकाय जनप्रतिनिधियों की ओर से नैनीताल में बने पिंक शौचालय का एक्सपोजर विजिट किया। पालिका की ओर से महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक शौचालय की जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी।
इस दौरान पालिका के ईओ दीपक गोस्वामी की ओर से उनको बताया गया कि नगर में पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए व महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 25 लाख की लागत से पिंक शौचालय का निर्माण किया गया है। नगर पालिका ने सुलभ इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से पिंक शौचालय का निर्माण किया जिसका संचालन वर्तमान में सुलभ इंटरनेशनल संस्था की ओर से किया जा रहा है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी, अवर अभियंता विपिन चंद्र, जिला मिशन प्रबंधक उमेश जोशी, पर्यावरण पर्यवेक्षक विकास कुमार और सुलभ इंटरनेशनल के सदस्य उपस्थित रहे।