नैनीताल ::::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी ने एक्यूएआर मानदंड की समझ और कार्यान्वयन को बढ़ावा देना सर्वोत्तम प्रयोग और रणनीतियाँ” पर कार्यशाला आयोजित की, आगामी नाक विजिट के दृष्टिगत उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान डॉ.दीपक्षी जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा संयुक्त निदेशक प्रोफ़ेसर गीता तिवारी ने प्रथम सत्र की शुरुआत की।
आईक्यएसी ने सभी विभागीय समन्वयकों को नैक पोर्टल में एक्यू ए आर के सभी मानदंड और मैट्रेसेस को विस्तार पूर्वक समझाया। द्वितीय सत्र में उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. एचसीएस बेस्ट, प्रो. दिव्या उपाध्याय जोशी , डॉ. ऋषाेंद्र कुमार, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. मनीष संगुरी,डॉ.निर्मित शाह, हर्ष चौहान सहित विभागो के संयोजक आदि उपस्थित रहे।
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन