नैनीताल :::- उन्नत भारत अभियान एवं केयूआईआईसी सेल द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में ‘आज का युवा कल के लिए‘ कि थीम पर कार्यक्रम का अयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रो.वाईएस रावत मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रो.ललित तिवारी निदेशक वीजीटिंग प्रो. निदेशालय द्वारा किया गया । प्रो.आशीष तिवारी निदेशक केयूआईआईसी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । प्रोफ़ेसर रावत ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद के दर्शन एवं आदर्शों पर चलते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक न रुकने के लिए अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया । इसी क्रम में विधि संकाय में प्रो.पीसी जोशी द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया गया । जिसमें विधि संकाय के एलएलएम के विद्यार्थी उपस्थित थे । विधि संकाय में डॉक्टर दीपाक्षी जोशी, विभागाध्यक्ष द्वारा सभी का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम मे डॉ. शशि प्रभा, डॉ. पाटनी, प्रो. एसएस बर्गली, प्रो.एलएस लोधियाल, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो.किरन बर्गली, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. अनिल बिष्ट, डा. कपिल खुलबे, डा. हर्ष चौहान, डा. प्रभा पंत, डा.नवीन पाण्डे, डॉ.हेम जोशी, डॉ. नंदन मेहरा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *