नैनीताल:::- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत सीआरएसटी इंटर कॉलेज मल्लीताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एचसी पंत के नेतृत्व में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को सम्बोधित करके कृमि के विषय में विस्तार से बताया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपी एम मदन मेहरा, प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे तथा स्कूल अध्यापक द्वारा एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बच्चों को कृमि मुक्ति के विषय में विस्तार से बताया गया।
जनपद नैनीताल में इस वर्ष 387000 बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा हैं। यह भी बताया गया कि 16 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का माप अप डे मनाया जाएगा।
इस दौरान अध्यापक शोभन सिंह, गणेश दत्त लोहनी, रितेश साह, मनीष शाह, हिमांशु जोशी, शैलेन्द्र चौधरी, आशा रौतेला, हेम जलाल, हरेंद्र कठायत समेत अन्य लोग मौजूद रहें।