नैनीताल :::- महिला पतंजलि योग समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग से प्रीति सागर गर्ग व नीरज सागर,किरण बिष्ट रहें।
इस दौरान सभी महिलाओं ने अपने-अपने विचार रखे। महिला उत्थान पर कोमल है कमजोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है इस पर महिलाओं ने नृत्य कर महिलाओं को एक संदेश दिया।


महिला पतंजलि योग समिति ने महिला दिवस पर योग आयुर्वेद स्वदेशी के लिए जागरूक किया। कहा कि घर-घर में योग पहुंचे इस मुहिम को लेकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बनाया गया।
इस दौरान विधायक सरिता आर्य,महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी विमल उप्रेती,जिला महामंत्री संजू रजवार,जिला मीडिया प्रभारी पूजा फर्तियाल प्रभारी पुष्पा नेगी, भगवती बोहरा, मेधा गोसाई, भावना पांडे,योग शिक्षा किरन, दीपिका
समेत अन्य महिलाए मौजूद रहें।