नैनीताल:::- उच्च शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट), ओएनजीसी, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं कृषि अनुसंधान व विकास सोसायटी तथा दिव्य हिमगिरि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कुमाऊं विवि के तीन प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया। विवि के शोध निदेशक प्रो. नंद गोपाल साहू, बायो टेक्नोलॉजी विभाग की प्राध्यापिका प्रो. वीना पांडे को एक्सीलेंस इन द रिसर्च ऑफ द ईयर तथा वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल की प्राध्यापिका डॉ. पूजा जोशी पालीवाल को टीचर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डीजीपी अभिनव कुमार समेत उच्च शिक्षा के शीर्ष अधिकारियों की ओर से शिक्षकों को यह सम्मान पांचवें देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी महोत्सव में दिया गया।
7वें शिक्षक पुरस्कार के लिए सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून के निदेशक डॉ. हरेंद्र बिष्ट की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग एवं अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उच्च शिक्षा के शिक्षकों को चयनित किया गया। यह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाने वाला उत्तराखंड राज्य का सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ा पुरस्कार है। शनिवार को दिव्य हिमगिरी, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूसीओएसटी), ओएनजीसी लिमिटेड और विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं कृषि अनुसंधान एवं विकास सोसायटी (एसआरएडीएसटीए) के संयुक्त सहयोग से कार्यक्रम किया गया। यहां आयोजक सचिव कुंवर राज अस्थान, डायरेक्टर सीएसआईआर डॉ. हरेंद्र बिष्ट, कुलपति टेक्निकल यूनिवर्सिटी प्रो. ओंकार सिंह, यू-कास्ट के डायरेक्टर जनरल दुर्गेश पंत, डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन आरपी गुप्ता, ज्वाइन डायरेक्टर हायर एजुकेशन डॉ. एएस उनियाल आदि रहे। इस उपलब्धि पर कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत, कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, कुमाऊं विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी आदि ने सम्मानित प्राध्यापकों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed