नैनीताल :::- मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा MIIT और अमर उजाला के द्वारा प्रोफेसर रश्मि पंत राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी को देवभूमि एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 सम्मान से नवाजा गया। प्रोफेसर पंत द्वारा 50 रिसर्च पेपर और तीन पुस्तक सहित कई सेमिनार और कॉन्फ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत किए गए हैं और साथ ही कई कार्यशालाएं और सेमिनारों का आयोजन भी कराया गया है। प्रो. रश्मि पंत ने युवाओं की मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई कार्यक्रम करवाए हैं जो आज युवाओं और समाज की पहली आवश्यकता है साथ ही उनके द्वारा नशा मुक्ति उत्तराखंड में नोडल अधिकारी के रूप में भी कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें इससे पूर्व उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। 2019 मे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बेस्ट रीजनल डायरेक्टर अवार्ड भी उनको प्राप्त हुआ है. इसके साथी इसके साथी उनको उत्तराखंड गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने विगत वर्ष उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कुलसचिव के रूप में अपनी सेवाये प्रदान की।

कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी,महासचिव डॉ. विजय कुमार ने प्रो.रश्मि पंत सहित अन्य पुरुस्कृत प्राध्यापको को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed