नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने विश्वविद्यालय के रसायनशास्त्री एवं वैज्ञानिक प्रोफेसर नंदा गोपाल साहू को फैलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (नासी फैलो) बनने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. साहू का स्वागत शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ एवं पौधे का फ्लायर भेंट कर किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
उल्लेखनीय है कि प्रो. साहू फैलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री भी रह चुके हैं और विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की 2 प्रतिशत सूची में शामिल हैं। उनके अब तक 24 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं तथा उन्होंने वेस्ट से ग्राफीन तैयार करने पर महत्वपूर्ण शोध कार्य किया है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के इतिहास में इससे पूर्व भी कई प्रतिष्ठित प्राध्यापक प्रो. जेएस. सिंह, प्रो. केएस. वाल्दिया, प्रो. एसपी. सिंह, प्रो. वाई.पी.एस. पांगती, डॉ. एल.एम.एस. पालनी और वर्तमान कुलपति प्रो. दिवान सिंह रावत — फैलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (नासी) रह चुके हैं। इनमें से कई को फैलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (INSA) का सम्मान भी प्राप्त है।
कार्यक्रम में कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधीयाल, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. महेश आर्य, डॉ. ललित मोहन, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. अमित मेलकानी रहें।

