नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो.ललित तिवारी ने गुरुवार को मदन मोहन मालवीय ट्रेनिंग संस्थान कुमाऊं विश्वविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रशिक्षण में जैव विविधता एवं संरक्षण पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया। प्रो.तिवारी ने कहा की मानव भी जैव विविधता का एक भाग है कहा की जैव विविधता जीवन है तथा जैव विविधता हमारा जीवन है जिसके हम आतंरिक भाग है । 2024 की थीम बी पार्ट ऑफ़ द प्लान है जिससे कुनमिंग मांट्रियल ग्लोबल बायोडायवर्सिटी फ्रेम वर्क को लागू करना है ।जैव विविधता जेनेटिक , स्पेसीज तथा इकोसिस्टम के साथ अल्फा , बीटा, गामा प्रकार की होती है ।पूरे विश्व को जहा जैव विविधता ऑक्सीजन एवम भोजन देते है वही 11प्रसिसत विश्व की अlर्थिकी जैव विविधता पर निर्भर है।भारत विश्व के 12देशों मै शामिल है जिसे मेगा डायवर्सिटी कंट्री कहते है जहा 16 प्रकार के वन मिलते है ।प्रो.तिवारी ने कहा की हिंदू कुश पर्वत से निकलने वाली दस बड़ी नदिया 3 बिलियन लोगो को भोजन तथा ऊर्जा देते है ।वर्तमान चुनौती जलवायु परिवर्तन तथा ग्लोबल वार्मिंग है जिससे प्रजातियां प्रभावित हो रही है। 22हजार से ज्यादा प्रजातियां संकटग्रस्त हो गई है । प्रो तिवारी ने कहा की यह सबकी जिम्मेदारी है की हम संरक्षण की तरफ कदम बढ़ाए तथा पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मदारियो का निर्वहन करना जरूरी है। प्रो.तिवारी ने कहा की हम पर्यावरण को संरक्षित ना करे बल्कि हमे ऐसा पर्यावरण बनाना है जहा पर्यावरण के लिए संरक्षण शब्द ही न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed