नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग की प्रो.गीता तिवारी को एक्सीलेंस इन रिसर्च अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है । संस्कृत विभाग की डॉ.लज्जा भट्ट को टीचर ऑफ द ईयर 2023 पुरुस्कार प्राप्त हुआ है दोनो प्राध्यापको को उक्त पुरुस्कार 4 देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल 2023 में 29अक्टूबर को डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून में प्रदान किया जाएगा। डॉ. गीता तिवारी को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड पूर्व में मुख्यत्री के हाथो मिल चुका है ।कार्यक्रम यूकॉस्ट , यूसर्क,ओएनजीसी ,डीआईटी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।फेस्टिवल 27अक्टूबर से प्रारंभ होगा । वनस्पति विज्ञान विभाग केपूर्व शोध छात्र तथा वर्तमान में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर बलवंत रावत को टीचर्स ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा ।डॉक्टर रावत ने स्वर्गीय डॉक्टर आर एस रावल तथा प्रो ललित तिवारी डी एस बी परिसर के निर्देशन में पी एच डी कर चुके है तथा ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून में सहायक प्रोफेसर है
कूटा ने प्री गीता तिवारी ,डॉक्टर लज्जा भट्ट ,डॉक्टर बलवंत रावत को बधाई एवम शुभकामनाएं दी है ।
।
Almora
Education
Health
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन