नैनीताल::::- भवाली शहर के नगर पालिका मैदान को खेल मैदान घोषित करने व नगर के युवाओं को सभी आवश्यक सुविधाए प्रदान करने की मांग को लेकर बेरोजगार संघ अध्यक्ष पवन रावत ने कमिश्नर कार्यालय में घेराव किया। पवन ने कहा की युवा एकता मंच के माध्यम से भी वह लगातार समय समय पर खेल मैदान को लेकर आवाज उठाते रहे हैं परंतु इस ओर किसी ने भी गंभीरतापूर्वक ध्यान नही दिया अगर अब भी कोई कदम नही उठाए जाते हैं तो वह स्थानीय युवाओ सहित युवा मंच के साथ संयुक्त रूप से एक बड़े आंदोलन व अनिश्चितकालीन धरने मे बैठने को बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
इसके साथ ही युवाओ ने भवाली मे जल नही तो बिल नही की बात कही पिछले तीन माह से भवाली मे जलसंकट गहराया हुआ हैं जिसका मुख्य कारण शिप्रा नदी की बदहाल स्थिति हैं युवाओ ने कहा की शहर को महीनें में 15 दिन ही पानी दिया जा रहा हैं और जनता से बिल पूरे माह का लिया रहा हैं अगर यही स्थिति रही तो वह 15 दिन का ही पानी का बिल जल संसथान को देंगें जलसंकट को दूर करने में जल संस्थान के साथ ही स्थानीय प्रशासन व सरकार विफल रही हैं जिसका खामियाज़ा भवाली की जनता भुगत रही हैं जल्द ही समस्याओ का समाधान नही होता हैं तो जल संस्थान का भी घेराव किया जाएगा। विभिन्न मांगो को लेकर युवाओं को भवाली व्यपार मंडल ने भी दिया समर्थन।
इस दौरान समाजसेवी पियूष जोशी, बेरोजगार संघ के विस. सचिव कबीर शाह, संरक्षक शीलू , कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप आर्या, तरुण कुमार, कार्तिक शाह, राहुल रावत, नितेंन्दर बिष्ट, आकांशा राय, संदीप सिंह, छात्र नेता अभिषेक कुमार, अभिषेक बिष्ट, राहुल आर्या, पियूष कुमार, नीरज कन्याल, राहुल जोशी, यश आर्यन आदि समेत सैकड़ो युवा मौजूद रहे।



