नैनीताल :::-कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के अंग्रेजी विभाग के स्नातक स्नाकोत्तर के छात्र छात्राओं के द्वारा महाकवि कालीदास रचित अभिज्ञान शकुंतलम का प्रस्तुतिकरण डॉ. दीपिका पंत के दिशा निर्देशन में किया गया। इस नाटक में प्रकृति, श्रृंगार और नारीवादी विषयो का भव्य प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्य अतिथि नाट्य जगत की बॉलीवुड अभिनेता स्व.
निर्मल पांडे के बड़े भाई मिथलेश पांडे के द्वारा अंग्रेजी विभाग के छात्रों के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की गई और आगे भी इस पहल को जारी रखने की बात कही गई। इस दौरान कार्यक्रम में डायरेक्टर प्रो.नीता बोरा शर्मा, डीएसडबल्यू प्रो.संजय पंत, डायरेक्टर वीपीडी प्रो.ललित तिवारी, डीन प्रो.पदम बिष्ट, अंग्रेजी, विभागाध्यक्ष प्रो. एल एम. जोशी, प्रो. निर्मला ढेला, प्रो.कल्पना अग्रहरी, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो.संजय घिल्डियाल, डा. मनीषा त्रिपाठी, डॉ.हरिप्रिया पाठक, डा.अनिता समेत अन्य लोग रहें ।
Your ability to connect with the reader on both an intellectual and emotional level is truly rare.