नैनीताल:::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में आगामी 4 नवम्बर को आयोजित होने वाले 20वें दीक्षांत समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस अवसर पर विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है।
डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने मंगलवार को सभी समितियों के संयोजकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में सभी संयोजकों को अपने-अपने कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में दीक्षांत समारोह से संबंधित विभिन्न विषयों—कार्यक्रम व्यवस्था, सुरक्षा, अतिथि स्वागत, सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं मंच प्रबंधन आदि—पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रो. जीत राम, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. आर.सी. जोशी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. दीपिका गोस्वामी, डॉ. अशोक कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
समारोह को सफल एवं गरिमामय बनाने के लिए सभी विभागों को सक्रिय रूप से भागीदारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

