नैनीताल:::-  श्रीराम सेवक सभा भवन में रामलीला की तालीम जोर-शोर से चल रही है, वहीं मंचन के लिए आवश्यक विशेष पर्दों की भी तैयारी की जा रही है।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी नेहा, किरण, सुमन, चंद्र प्रकाश साह के निर्देशन में कॉटन के कपड़े पर रामराज्य और दरबार जैसे विभिन्न प्रसंगों के सुंदर दृश्य उकेरे जा रहे हैं। रंगों और कलात्मकता से सजे ये पर्दे रामलीला के मंचन को और अधिक भव्य एवं जीवंत रूप प्रदान करेंगे।

इस दौरान सभा के अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि इस वर्ष सभा द्वारा कलाकारों के सहयोग से एक दर्जन से अधिक नए पर्दे तैयार किए जा रहे हैं। ये नए पर्दे मंचन के विभिन्न दृश्यों में नई रोचकता और आकर्षण जोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed