नैनीताल :::- यूजीसी आईआईएमएमटी कुमाऊं  विश्वविद्यालय  के कान्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को डेस्टिनेशन दूर गाइड प्रशिक्षण का प्रीस्कीनिग सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यकम अपर निदेशक पर्यटन, उत्तराखण्ड, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, नैनीताल, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी स्कील काउन्सिलिंग नोरंग हाउस कस्तूरबा गाँधी मार्ग केनॉट प्लेस नई दिल्ली प्रशिक्षकों के सहयोग से साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को दूर गाइड के रूप में प्रशिक्षित करना है, जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल व स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हों। इस कोर्स के लिए पात्रता आयु सीमा 18-50 वर्ष तथा पंजीकरण फार्म, स्व-सत्यापित 12 वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड होना अनिवार्य है। जिसमें जनपद के स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों ने डेस्टिनेशन दूर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 58 आवेदनकर्ताओं द्वारा साक्षात्कार दिया, जिसमें कुल 30 आवेदनकर्ताओं को डेस्टिनेशन दूर गाइड 10 दिवसीय प्रशिक्षण  के लिए चयन किया गया है। चयनित आवेदकों का प्रशिक्षण 21 जून  यूजीसी आईआईएमएमटी से किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ विभिन्न पर्यटन स्थलों पर ले जाया जायेगा। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कैप और डेस्टिनेशन टूर गाइड प्रमाण पत्र पत्र प्रदान किये जायेंगे। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् देहरादून, जिला पर्यटन विकास अधिकारी और THSC के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण  के आस-पास के क्षेत्रों में पर्यटन उद्योग के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है, इसके माध्यम से न केवल बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे साथ ही जनपद के पर्यटन स्थलों का भी प्रचार-प्रसार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed