नैनीताल :::- डीएसबी परिसर के समाजशास्त्र विभाग की शोध छात्रा पूजा कोहली की बुधवार को पीएच-डी की मौखिक परीक्षा सम्पन्न हुई।डॉक्टर प्रियंका एन रूबाली के मार्गदर्शन में पूजा कोहली ने अपना शोध कार्य किया। मौखिक परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. संजय रॉय के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ली गई। पूजा कोहली के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को नयी टेक्नोलॉजी के उपयोग द्वारा ग्रह व कृषि सम्बन्धी कार्यों को कम समय में करने के लिए शोध कार्य किया गया । प्रो. संजय रॉय के द्वारा पूजा कोहली से विभिन्न प्रकार के शोध से संबंधित प्रश्न पूछें गये जिसका पूजा कोहली द्वारा भलीभाँति उत्तर दिए गए। अन्त में पूजा कोहली द्वारा किये गये शोध कार्य को प्रोफ़ेसर संजय रॉय द्वारा सराहा गया। विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर ज्योति जोशी द्वारा वाह्य परीक्षक प्रो. संजय रॉय व उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।पूजा कोहली के द्वारा पूर्व में समाजशास्त्र में यू जीसी नेट, सेट परीक्षा पास की है तथा भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली एनएफएससी की छात्रवृत्ति भी ले चुकी है। इसके अतिरिक्त एग्रीकल्चर में भी नेट क्वालिफाई है नेट की परीक्षा भी पास की है पूजा कोहली के के पति डी एस बी परिसर नैनीताल में शारीरिक शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत हैं तथा पिता पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त है तथा विभाग में उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हुए हैं । इस अवसर पर कला संकायाध्यक्ष प्रो.पदम सिंह बिष्ट, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ संतोष कुमार डॉ.सरोज पालिवाल, कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, महासचिव डॉ विजय कुमार ने पूजा को बधाई एवं शुभकामनाए दी है।