नैनीताल :::- 23 जनवरी को निकाय चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है । संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने शहर समेत नगर से जुड़े बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर के 32 मतदान केंद्रों पर दोपहर के बाद पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी थी।
वही कल गुरुवार को नगर पालिका नैनीताल के पालिकाध्यक्ष व 15 सभासदों के पदों के लिए मतदान होगा जिसके लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने शहर समेत आस पास के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया कि मतदान को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई हैं। सभी 32 बूथों पर पोलिंग टीमें पहुंच चुकी हैं। बताया कि मतदान सुबह आठ बजे से शुरु होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार, ईओ दीपक गोस्वामी तथा लोनिवि के ईई रत्नेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।
इस दौरान निकाय चुनाव (पालिकाध्यक्ष समेत 15 सभासद) के लिए कुल 25 हजार 629 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के मुताबिक जिसमें 12514 पुरुष 13114 महिला मतदाता शामिल हैं। कहा कि मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
वही प्रदेश के शहरों में ट्रांसजेंडर वर्ग मतदाता चुनाव में मतदान के साथ-साथ चुनाव भी लड़ते हैं मगर नैनीताल में पहली मर्तबा ट्रांसजेंडर ने मतदान के लिए अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुण अग्रवाल ने बताया शहर के शहीद कैप्टन रमेश सिंह जूनियर हाई स्कूल मतदान केंद्र में महिला पुरुषों के अलावा एक अन्य वोटर भी अपने मत का प्रयोग करेगा।
![](/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250122-WA0029.jpg)