नैनीताल :::- जनपद के सभी विकासखण्डों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। अभियान का शुभारंभ विधायक ने बी.डी. जिला चिकित्सालय में फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉ. संजीव खर्कवाल, डॉ. द्रोपदी गर्ब्याल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में डॉ. के.के. पांडे, निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कुमाऊँ मंडल) ने बूथ का शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत ने बताया कि जनपद में 0 से 5 वर्ष तक के 1,23,820 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

रविवार को 702 बूथों के माध्यम से 76,229 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। जो बच्चे वंचित रह गए हैं, उन्हें अगले 6 दिनों तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता दवा पिलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed