नैनीताल:::- पुलिस ने शुक्रवार को तल्लीताल बाजार में घूम रहे तीन संदिग्ध बाबाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पूछताछ में तीनों की फर्जी बाबा होने की पुष्टि हुई।
इस दौरान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तल्लीताल पुलिस टीम बाजार में गश्त कर रही थी, तभी तीन बाबाओं को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा गया। पुलिस को देख वे सकपका गए, जिसके बाद उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि तीनों व्यक्ति उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं और नैनीताल में फर्जी बाबा बनकर घूम रहे थे। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि फतेहपुर निवासी विजय कुमार, विवेक कुमार और मनदीप शर्मा के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि शहर में फर्जी साधु-संत बनकर लोगों को गुमराह करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके।
इस दौरान चीता कांस्टेबल अमित गहलोत,कांस्टेबल अनूप सिंह रहें।