हल्द्वानी /नैनीताल :::- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा चलाये गये अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत अशोक कुमार डीजीपी उत्तराखण्ड के निर्देशन में प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाये जाने के लिए जनपद नैनीताल के एसओजी/ एएनटीएफ टीम व समस्त थाना,चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा – निर्देशित दिये गये हैं ।

इस दौरान प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार डॉ. जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम,यातायात नोडल अधिकारी एएनटीएफ, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में म.उ.नि कुमकुम धानिक, के द्वारा मय पुलिस बल के ठण्डी सड़क संस्कृति कला केन्द्र महाविद्यालय हल्द्वानी में चैकिंग के दौरान स्कूटी संख्या- यूके 04 एन 3881 में 02 व्यक्तियों के कब्जे से 01 किलो 05 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दोनों आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आरोपी अनीस अलीगढ का रहने वाला है जहाँ पर पहाड़ की चरस काफी महंगे दामों में बिकती है इस बीच अनीस पहाड़ आया था इस दौरान उसकी मुलाकात सुरेश निवासी ओखलकाण्डा से हुई व सुरेश से चरस खरीदने के लिये सम्पर्क किया फिर सुरेश ने चरस की व्यवस्था की और अपने दोस्त विक्रम के हाथों चरस अनीस को सप्लाई करने के लिए हल्द्वानी भेज दिया ।


अभियुक्तगण

मौ.अनीश पुत्र मौ. रसीद निवासी उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष

विक्रम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह

बरामद माल

01 किलो 05 ग्राम चरस व चरस खरीदने के लिये प्रयुक्त 57400/- रू.व चरस की तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या- UK04 AN 3881 बरामद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed