नैनीताल :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने  बुधवार को पुलिस लाइन में मासिक अपराध समीक्षा एवं विंटर कार्निवाल को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले की कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने बताया कि हर माह अपराधों की समीक्षा की जाती है। इसके साथ ही विंटर कार्निवाल, क्रिसमस डे और न्यू ईयर के पर्यटन सीजन को देखते हुए यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक प्रशासन के सामने कई तरह की चुनौतियाँ रहती हैं, क्योंकि इस अवधि में रामनगर, नैनीताल के होटल व रिसॉर्ट, कैंची धाम समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है।

उन्होंने बताया कि इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत रणनीति तैयार की गई है। आज डीएसए मैदान में विशेष पुलिस ब्रीफिंग आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहेगी।

एसएसपी ने बताया कि विंटर कार्निवाल 7 साल बाद आयोजित हो रहा है, जिससे लोगों में खासा उत्साह है। बीती रात कार्यक्रम के दौरान एक गायक द्वारा दर्शकों को मंच के पास बुलाकर फोटो शूट कराए जाने से भीड़ बढ़ गई थी। ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मंच पर केवल गायक और व्यवस्थापक ही मौजूद रहेंगे।

सुरक्षा की दृष्टि से सभी कार्यक्रम स्थलों पर डबल बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि भीड़ नियंत्रण के साथ किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *