नैनीताल:::- नैनीताल के फांसी गधेरे क्षेत्र के समीप गुरुवार को एक पुलिसकर्मी के वाहन ने तीन मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत तल्लीताल थाने को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनमें से एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
इस दौरान सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि फांसी गधेरे क्षेत्र में सड़क हादसे की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया।
जांच में सामने आया है कि हादसा करने वाला वाहन चालक एक पुलिसकर्मी है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घायलों में बिहारी लाल (55 वर्ष), निवासी हरिनगर, तल्लीताल को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं पप्पू और राजेश उर्फ राजू का उपचार बीडी पांडे अस्पताल में चल रहा है।
Crime
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : पुलिसकर्मी की कार ने तीन मजदूरों को रौंदा, चालक फरार, एक की हालत गंभीर

