नैनीताल :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी के निर्देशन में पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी,अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नितिन लोहनी, सीओ नैनीताल के पर्यवेक्षण में रमेश सिंह बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना तल्लीताल में धारा 323/506 भादवी. में लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार वारंटियों का विवरण
राहुल उर्फ अक्षय पुत्र बंशीलाल निवासी ग्राम पिछड़ी रामनगर ।
गिरफ्तारी टीम
▪️अपर उप निरीक्षक संदीप नेगी।
▪️कॉन्स्टेबल राजकुमार कंबोज।
▪️हो.गा राजीव कश्यप।
