नैनीताल :::- न्यायालय द्वारा जारी सम्मन,वारंटो की शत, प्रतिशत तामीली व फरार वारंटियों की धर-पकड़ के लिए प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी द्वारा कार्यवाही किए जाने के लिए अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में रूपयो के लेन देन एवं मारपीट व गाली-गलौज संबंधित प्रकरण में न्यायालय द्वारा जारी सम्मन,वारंट आदेशो के बावजूद भी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत न होने पर दो वारंटियो के विरुद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा संबंधित के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट (NBW) जारी किए गए।
जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर के नेतृत्व में तल्लीताल थाना पुलिस द्वारा फौजदारी धारा 323/341/504/506 आईपीसी के अभियुक्त आकाश निवासी तल्लीताल नैनीताल एवम धारा 138 N.I.ACT के अभियुक्त सुनील कुमार फौजी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक राजकुमारी सिंघानिया
हेड कांस्टेबल शिवराज राणा रहें।