नैनीताल :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नव वर्ष के सफल आयोजन के लिए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए अपने–अपने क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था स्थापित करने तथा शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में 25 दिसंबर की रात्रि को खैरना रानीखेत पुल के पास भारी वाहनों के डायवर्जन प्लान का पालन कराए जाने के दौरान दो ट्रक चालकों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा कर शांति व्यवस्था भंग किये जाने पर दिलीप कुमार, प्रभारी चौकी खैरना व पुलिस टीम द्वारा दोनों वाहन चालकों को अंतर्गत धारा–151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- विक्की अधिकारी पुत्र नंदन सिंह अधिकारी निवासी ग्राम जाख पोस्ट रातीघाट थाना भवाली जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष।
2- भरत सिंह बिष्ट पुत्र चतुर
सिंह बिष्ट वर्ष निवासी ग्राम लोश्ज्ञानी नथुवाखान चौकी रामगढ़ थाना भवाली जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष।
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना
2-एएसआई गिरीश टम्टा
3- कांस्टेबल प्रयाग जोशी
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन