हल्द्वानी :::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद नैनीताल में स्मैक,नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम ,अवैध मादक पदार्थ तस्करी आदि में चैकिंग करते हुये उ.नि मनोज कुमार व अन्य कर्मगणों द्वारा अभियुक्तगण शावेज उर्फ समीर पुत्र असलम निवासी कसाई मोहल्ला दरउ थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर उम्र-25 वर्ष व सलीम पुत्र दुलाजान उधमसिंहनगर उम्र-22 वर्ष को अवैध स्मैक के साथ गौलापुल से कुंवरपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान अभियुक्त शावेज उर्फ समीर के कब्जे से 101.50 ग्राम अवैध स्मैक व 315 वोर तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस व सलीम के कब्जे से 13.40 ग्राम अवैध स्मैक कुल 114.90 ग्राम बरामद किया गया है ।

आरोपी स्मैक दरऊ गाँव से बाहर यूपी बार्डर पर बगीचे में रहने वाले फरमूद व उसके लड़के अनस से लाया करते थे जिसे ये अभियुक्तगण बनभुलपुरा/हल्द्वानी क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे लेकिन पकड़े गये व अनस भी स्मैक बेचने का काम करता है ऊंचे दामों में बेचने के लिए वनभूलपुरा तथा हल्द्वानी अपनी मोटर साईकिल संख्या यूके06 एआर 1009 हीरो होण्डा स्पैंलेन्डर जा रहे थे।

वहीं अवैध मादक पदार्थ स्मैक के परिवहन में संलिप्तता में अन्तर्गत धारा 60 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई व अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

बरामदा माल-

114.90 ग्राम अवैध स्मैक (101.50 ग्राम) (13.40ग्राम) व एक तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस दोनों अभियुक्त से बरामद हुआ

पुरुस्कार
पंकज भट्ट एसएसपी ने पुलिस टीम को 5000/- रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा


पुलिस टीम –
उ.नि मनोज कुमार ( चौकी इंचार्ज खेडा गौलापार काठगोदाम )
उ.नि राजवीर सिंह नेगी ( प्रभारी एसओजी )
अ.उ.नि दिनेश सिंह राणा ( काठगोदाम )
हे.कानि. कुन्दन कठायत (एसओजी)
हे.का. त्रिलोक सिंह (एसओजी)
कानि.भानू प्रताप (एसओजी)
कानि.अनिल गिरी (एसओजी)
कानि.दिनेश नगरकोटी (एसओजी)
कानि.चन्दर सामन्त (काठगोदाम)
कानि.सुरेन्द्र सिंह ( काठगोदाम )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed