नैनीताल ::::- एसएसपी डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर थर्टी फर्स्ट तथा नव वर्ष जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
सघन चेकिंग अभियान के दौरान रामनगर पुलिस ने शराब पी कर हुड़दंग मचाने पर 03 लोगों को 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान की कार्यवाही की गई।
चन्दन सिंह पुत्र बहादुर नि0 चोखुटिया सोमगाँव अल्मोड़ा।
ललित पुत्र खुशाल सिंह नि0 सोनगाँव चौखुटिया अल्मोड़ा।
महेश पाल पुत्र चंदन पाल नि0 चोरपानी रामनगर।
सघन चेकिंग अभियान के दौरान बेतालघाट पुलिस ने 04 पेटी अवैध शराब की तस्करी करने वाले 03 लोगों को किया गिरफ्तार
थर्टी फर्स्ट तथा नव वर्ष जश्न के दृष्टिगत उप निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में बेतालघाट क्षेत्र में चल रही सघन चेकिंग के दौरान वाहन बुलेरो UK19TA 1620 को चेक करने पर वाहन में सवार 03 लोगों के कब्जे से 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में थाना बेतालघाट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
▪️दिनकर चन्द्र पुत्र जगदीश चन्द्र निवासी उंचाकोट मल्लागांव बेतालघाट उम्र 32 वर्ष,
▪️ दलीप सिंह पुत्र विशन सिंह निवासी ऊंचाकोट तल्लागांव बेतालघाट उम्र 44 वर्ष,
▪️भगवत सिंह जलाल पुत्र हिम्मत सिंह जलाल उम्र 58 वर्ष,
बरामदगी
कुल 04 पेटी मैकडवॉल्स नंबर 1 अंग्रेजी शराब
पुलिस टीम
▪️उ0 नि0 विजय कुमार
▪️का0 दीपक सिंह
▪️का0 दीपक सिंह।

