हल्द्वानी /नैनीताल :::- 28 जून को वादी कुवंर सिंह चौहान पुत्र गोपाल सिंह चौहान निवासी नूतन कालोनी, हिम्मतपुर तल्ला ने लिखित तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके घर पर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया है। जिसके आधार पर थाना मुखानी में धारा-380/457 भादवि पंजीकृत किया गया।

वहीं 16 सितम्बर को वादी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र किशन सिंह निवासी भगवानपुर रोड, लोहरियासाल तल्ला ने लिखित तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके घर पर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया है। जिसके आधार पर थाना मुखानी पर धारा-380/457 भा.द.वि पंजीकृत किया गया।

इस दौरान प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मुखानी क्षेत्र में घटित चोरी/नकबजनी की उपरोक्त घटनाओं के शीघ्र अनावरण के लिए क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी एवं थानाध्यक्ष मुखानी को दिशा निर्देश दिये गये।
जिस क्रम में हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन एवं भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयी ।

थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों की सुरागरसी पतारसी व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। क्षेत्र में मुखबिर लगाये गये तथा घटनास्थलों के आसपास लगे लगभग 100-120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। अथक प्रयासों द्वारा पुलिस टीम को अभियुक्त के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण पुख्ता जानकारी मिली जिसके तहत 07 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी/नकबजनी को सामान भी बरामद कर लिया गया।

अभियुक्त का राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी राजविहार कालोनी उम्र-23 वर्ष।

बरामदा मालः

एक जोडी झुमके पीली धातु, एक जोडी टाप्स, एक मंगलसूत्र पीली धातु व 3600 रुपये।

घटनाक्रम 02 से सम्बन्धित बरामदा मालः-

एक जोड़ी झुमके पीली धातु, एक जोडी हाथ के कड़े पीली धातु व एक मंगलसूत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *