नैनीताल :::- फर्जी जमानत दिलाने के मामले में पांच वर्ष की सजा काट रहे आरोपी की जमानत के लिए भी फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मुल्ताननगर थाना टीपी नगर मेरठ (यूपी) निवासी राहुल गर्ग किसी व्यक्ति को जमानत दिलाने के लिए फ र्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में सजा काट रहा था। बीते वर्ष उसकी ओर से हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी उसके एक साथी रवि कुमार जैन ने दो जमानती पेश कर उसे जमानत दिलाई लेकिन जब न्यायालय स्तर पर जमानतियों के दस्तावेजों की जांच की गई तो वह फ र्जी निकले जिस पर तल्लीताल पुलिस ने बीते जनवरी माह में मुल्ताननगर टीपी नगर मेरठ निवासी रवि कुमार जैन व अन्य दो फर्जी जमानतियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। लंबे समय से तलाश के बाद पुलिस ने बीते माह एक आरोपी रवि कुमार जैन को मेरठ में दंबिश देकर गिरफ्तार कर लिया था वहीं रविवार को दूसरे आरोपी रविंद्र पाल सिंह को एसआई सतीश उपाध्याय ने दबिश देकर गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में एक और अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
