नैनीताल :::- एसएसपी डॉ.प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर के कुशल नेतृत्व में जनपद की थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा बुधवार को न्यायालय नैनीताल द्वारा जारी स्थायी एनबीडब्ल्यू के अनुपालन में एक फौजदारी धारा- 60 एक्स .एक्ट व धारा 269,270,आईपीसी व फौजदारी धारा 3/4, व 51(B) महामारी अधिनियम व धारा 188 आईपीसी में वांछित अभियुक्त वीरेंद्र पाण्डे, पुत्र- स्वर्गीय दामोदर पाण्डे निवासी R.Z.G.23 पालम विजय एनक्लेव साउथ वेस्ट दिल्ली दक्षिण पश्चिम जो विगत लंबे समय से फरार चल रहा था व जिसकी गिरफ्तारी के लिए उसके गृह निवास दिल्ली में भी दबिश दी गई थी वर्तमान में वांछित की लोकेशन जनपद के काठगोदाम क्षेत्र में मिलने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान गिरफ्तारी टीम में अपर उपनिरीक्षक संदीप नेगी, एचसी गोपाल टम्टा, हेड कांस्टेबल शिवराज राणा मौजूद रहें।
