नैनीताल :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाये जाने के लिए जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने के लिए निर्देशित किया गया है।
आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान हरबंस सिंह एसपी सिटी/ क्राइम यातायात , सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हरपाल सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मंगोली भूपेंद्र मेहता द्वारा पुलिस टीम द्वारा घटगड़ वन विभाग की चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक जिसमें एक व्यक्ति पीछे से बैठा था पुलिस को देखकर दूर ही उतरकर पैदल आने लगा जो संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा उसे रोक कर पूछताछ व चैक किया गया जिसके पास से 31.99 ग्राम स्मैक बरामद हुआ जिसे गिरफ्तार कर थाना मल्लीताल में धारा 8/ 21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त बरेली से स्मैक लाकर नैनीताल में युवाओं को बेचने जा रहा था वह स्मैक सप्लायर का काम करता है।
इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक युवक को 07.58 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाने में धारा- 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी-
मल्लीताल
कुँवर ललित विजय सिंह उर्फ ललित उम्र- 48 वर्ष निवासी- कानून गोपान बरेली
बरामदगी
1- 31.99 ग्राम
गिरफ्तारी टीम-
1- उ0नि0 भूपेंद्र मेहता चौकी प्रभारी मंगोली
2- हे0का0 जगदीश फर्त्याल
3 कां0 मनोज जोशी
गिरफ्तारी-
बनभूलपुरा-
मो. ताहिर किदवई नगर बनभूलपुरा
बरामदगी-
07.58 ग्राम स्मैक
गिरफ्तारी टीम-
– एसओ नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष
-उ.नि. शंकर नयाल
-हे.कानि. हरिकृष्ण मिश्रा
-का. सुनील कुमार
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
उत्तर प्रदेश
प्रशासन